लेखनी प्रतियोगिता -08-Jun-2023
दैनिक प्रतियोगिता स्वैच्छिक
*मित्र*🤝
*मित्र हो श्री कृष्ण सा ,*
*जो सारथी बन जाए ।*
*जब डगमग हो नैय्या,*
*तो खिवैय्या बन जाए ।।*
*मित्र हो हनुमान सा ,*
*जो समुद्र को लांघ जाए,*
*जब गमगीन हो दुनिया,*
*वो खुशी का पर्वत उठा लाए।।*
*मित्र हो तो कर्ण सा,*
*जो हारने को है तैयार*
*मित्र को ना छोड़े कभी ,*
*जो मौत को करें स्वीकार।।*
*मित्र का क्या करें बखान,*
*मित्र से होती आन बान शान ।*
*जो मित्र ना हो ,*
*तो पूरा जीवन है वीरान।।*
अपर्णा गौरी
Mahendra Bhatt
29-Jun-2023 09:19 PM
👌👌
Reply
वानी
24-Jun-2023 07:29 AM
Nice
Reply
Muskan khan
09-Jun-2023 10:50 PM
Lajavab
Reply